
‘ये है इन लोगों का फर्जी राष्ट्रवाद और नकली देशभक्ति..’, नेहा सिंह राठौर ने फिर साधा निशाना
Neha Singh Rathore: पहलगाम हमले को लेकर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की टिप्पणियों के बाद वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में परिवाद भी दाखिल किया गया है. इस बीच उन्होंने एक बार फिर हमले में मारे गए नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को लेकर की जा रही टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा है. राठौर ने कहा कि जब से हिमांशी ने शांति की अपील की है तब से आईटी सेल के लोग उन्हें भी अपमानित कर रहे हैं.
दरअसल पहलगाम हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने शांति की अपील करते लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि कहा कि हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमान या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं. हम शांति चाहते हैं. लेकिन हम न्याय चाहते हैं. हिमांशी के इस बयान को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, जिसे लेकर भोजपुरी गायिका ने बीजेपी और आईटी सेल पर निशाना साधा है.
नेहा राठौर ने साधा निशाना
नेहा राठौर ने कहा कि ‘जब से पहलगाम आतंकी हमले में जान गँवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने मुसलमानों और कश्मीरियों के लिए शांति की अपील की. तब से आईटी सेल और अंधभक्त उन्हें भी अपमानित कर रहे हैं. ये है इन लोगों का फर्जी राष्ट्रवाद और नकली देशभक्ति. कुछ समझे आप?
जब से पहलगाम आतंकी हमले में जान गँवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने मुसलमानों और कश्मीरियों के लिए शांति की अपील की…तब से आईटी सेल और अंधभक्त उन्हें भी अपमानित कर रहे हैं.
ये है इन लोगों का फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद और नक़ली देशभक्ति.
कुछ समझे आप? pic.twitter.com/B4U3Ls3Bvq
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 1, 2025
बता दें कि नेहा सिंह राठौर लगातार पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर हमलावर है, उन्होंने कई विवादित पोस्ट भी किए जिसके बाद उनके खिलाफ लखनऊ और अयोध्या में शिकायत दर्ज की गई है और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. नेहा राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खिलाफ पोस्ट किया थी जिसमें आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में सियासी लाभ पाने के लिए ये हमला करवाया गया है.
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना