
Bihar Board Special and Compartmental Exam 2025: बिहार बोर्ड आज (शुक्रवार) से मैट्रिक-इंटर के लिए विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. 2 मई से 13 मई तक परीक्षा होगी. परीक्षा की पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक है. दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 से शाम के 5:15 तक है.
निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षार्थी एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं. क्योंकि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. प्रथम पाली में 8:30 से 9 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे वहीं दूसरी पाली में एक बजे से डेढ़ बजे तक प्रवेश की अनुमति मिलेगी. इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा का समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें से 15 मिनट का समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए छात्रों को दिया गया है. इंटरमीडिएट के सभी विषय कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की परीक्षा होगी तो मैट्रिक के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी.
दीवार फांदकर घुसे तो दो साल के लिए हो जाएंगे निष्कासित
दूसरी ओर अक्सर देखा जाता है कि लेट से पहुंचने पर छात्र सेंटर की दीवार फांदकर घुसने लगते हैं. अगर ऐसा किया या फिर किसी अन्य रास्ते से परीक्षा सेंटर में घुसने का प्रयास किया गया तो परीक्षार्थी को दो साल के लिए परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. उन्हें दो साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं प्राथमिक भी दर्ज कराई जाएगी. सेंटर पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैग्नेटिक घड़ी पहनकर आने पर रोक है.
इंटर के लिए बनाए गए 110 सेंटर
इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा में 52,390 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है. परीक्षा के लिए सभी जिलों में मिलाकर 110 सेंटर बनाए गए हैं. इसमें विशेष परीक्षा के लिए 6,628 और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 45,762 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. पटना जिले में कुल पांच सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर 3,001 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षा 14 और 15 मई को होगी.
मैट्रिक की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बिहार में कुल 141 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए कुल 62,273 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. इनमें से 7,621 विशेष परीक्षा वाले छात्र हैं जबकि कंपार्टमेंटल परीक्षा वाले 54,652 परीक्षार्थी हैं.
यह भी पढ़ें- जाति जनगणना के पीछे बिहार चुनाव कनेक्शन? इस राज्य के CM के दावे से बढ़ी BJP की बेचैनी
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना