August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM

04/08/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

‘या तो BJP में शामिल हो या फिर…’, कन्हैया कुमार ने बताई ED की नई ‘परिभाषा’

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
‘या-तो-bjp-में-शामिल-हो-या-फिर…’,-कन्हैया-कुमार-ने-बताई-ed-की-नई-‘परिभाषा’

‘या तो BJP में शामिल हो या फिर…’, कन्हैया कुमार ने बताई ED की नई ‘परिभाषा’

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Kanhaiya Kumar On National Herald Case: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर सोमवार (21 अप्रैल) को राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार और जांच एजेंसी पर जमकर निशाना साधा.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया ने जांच एजेंसी ईडी की नई परिभाषा दी. उन्होंने ईडी को एक्सटॉर्शन डिपार्मेंट करार दिया. कन्हैया ने जांच एजेंसी ईडी को एक्सटॉर्शन के साथ ही इलेक्शन और एक्सप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट बता दिया.

कन्हैया कुमार ने इस मौके पर कहा, “मौजूदा सरकार में ईडी की अब यही भूमिका रह गई है. वह सरकार के चुनावी हथियार की तरह काम कर रही है. ईडी का काम लोगों को डरा धमका कर उन्हें बीजेपी के पक्ष में करने का रह गया है. ईडी लोगों पर इस बात का दबाव बनाती है कि या तो वह बीजेपी में शामिल हो या फिर जेल जाने को तैयार हों. ईडी ने सरकार के दबाव में गांधी परिवार को बदनाम करने का काम कर रही है.”

‘लगातार करेंगे संघर्ष’
उन्होंने आगे कहा, “ईडी की इस साजिश के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार संघर्ष करेंगे. कांग्रेस पार्टी सिर्फ ईडी के खिलाफ आंदोलन नहीं कर रही है बल्कि वह देश-लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. उनके मुताबिक जिस परिवार के दो लोगों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी, उनके बारे में ऐसे घटिया इल्जाम साजिश और शरारत है. इस तरह की साजिश बर्दाश्त करने लायक नहीं है.” 

‘गांधी परिवार ने दान की अपनी संपत्ति’
कन्हैया कुमार ने कहा कि गांधी परिवार ने प्रयागराज में आनंद भवन की अपनी संपत्ति दान कर दी. सरकार गांधी परिवार को इसलिए बदनाम कर रही है, ताकि वह लोकतंत्र में लोगों की लड़ाई ना लड़ सके. कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए. डोटासरा ने बताया राजस्थान में नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर ईडी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा.