WATCH: खंडवा में बीजेपी नेता के बेटे की सगाई में स्टेज पर चल रहा था डांस, अचानक चल गई गोली
Firing In Khandwa: एमपी के खंडवा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बेटे के सगाई समारोह में नाच गाने के बीच गोली चल गई. यह गोली बारात में आए एक व्यक्ति की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्टल से चली इसमें पिस्टल रखने वाला और साथ में डांस करने वाला एक युवक घायल हो गया.
घायल युवक की ओर से बयान दर्ज करवाने में सहयोग नहीं करने के चलते पुलिस को खुद ही संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज करना पड़ा. पुलिस ने दो दिन बाद शुक्रवार को गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला दर्ज किया है.
#MPNews खंडवा में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बेटे के सगाई समारोह में नाच गाने के बीच लायसेंसी पिस्टल से गोली चल गई जिसमे डांस करने वाला एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने दो दिन बाद गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर इंदौर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला दर्ज किया pic.twitter.com/lkFJ5WKMQb
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) April 18, 2025
सगाई समारोह में बाहर से बुलाई गई डांसर स्टेज पर फिल्मी गीतों के बीच डांस कर रही थी.नाच गाने की मस्ती के बीच इंदौर निवासी गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चल गई, इसमें टिंकू स्वयं और साथ में डांस करने वाला स्थानीय निवासी फिरोज खान घायल हो गए. घायल फिरोज को पहले सरकारी अस्पताल फिर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसके पैर से गोली निकाली गई. फिरोज कहना है कि नाच गाने की मस्ती में लापरवाही हो गई थी जिसके कारण गोली चल गई.
पुलिस के अनुसार इंदौर का रहने वाला गिरीश एक व्यवसाई है जिसकी दोस्ती भाजपा नेता से है. इसी के चलते वह इस शादी समारोह में शामिल होने आया था. पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में नाच गाने के दौरान गोली चलने की सूचना आई थी. इधर इस मामले खंडवा डीएसपी अनिल चौहान का कहना है कि 14 तारीख को हुए विवाह समारोह के दौरान इंदौर के टिंकू की लाइसेंसी बंदूक से एक गोली चली थी, जो की शादी में आए एक मेहमान फिरोज भाई को लगी. वे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती रहे और वहां उनके पैर से गोली निकाली गई. इस मामले में गिरीश के खिलाफ थाना जावर में मामला दर्ज किया गया है. और अभी जांच जारी है.
इस मामले में गन के साथ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. गोली किसी ने जानबूझकर नहीं चलाई है. वहीं देरी से प्रकरण दर्ज करने को लेकर उन्होंने बताया कि जो घायल हुए थे, वे किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे.
इसे भी पढ़ें: छात्रों को ट्रेनिंग-इंटर्नशिप के साथ मिलेगा फील्ड वर्क, पतंजलि ने MP की इस यूनिवर्सिटी से मिलाया हाथ
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना