
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना
Bihar Election 2025: चुनाव से पहले आईपीएस की नौकरी छोड़ ‘हिंद सेना’ नामक नई पार्टी बनाने वाले शिवदीप लांडे का लगाव लखीसराय से जाहिर है. शनिवार (10 मई, 2025) को शिवदीप लांडे दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. उन्होंने दौरे की शुरुआत श्री अशोक धाम में पूजा अर्चना से की. मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा और सदस्य मनोरंजन कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर हिंद सेना प्रमुख का स्वागत किया.
पूजा अर्चना के बाद शिवदीप लांडे ने शिक्षण संस्थान में युवा साथियों संग संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंद सेना 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. राजनीति में युवाओं को मौका दिए जाने की वकालत करते हुए हिंद सेना प्रमुख ने कहा कि बिहार को बेहतर विकल्प देना है. शिवदीप लांडे ने कहा, “बिहार में 60 लाख शिक्षित युवा बेरोजगार हैं. इंडस्ट्री नहीं होने के कारण प्राइवेट नौकरियों का भी अभाव है. बेरोजगारी और पलायन राज्य की सबसे बड़ी समस्या हैं.”
लखीसराय दौरे पर शिवदीप लांडे
उन्होंने कहा कि काफी संभावना होने के बाद आज भी राज्य पिछड़ा है. बिहार को बदलने में युवाओं की ऊर्जा सबसे ज्यादा सहायक होगी. बिहार से लगाव को याद करते हुए हिंद सेना प्रमुख ने कहा, “मुझे हर जाति और वर्ग का समर्थन मिल रहा है. लोगों को हिंद सेना से काफी उम्मीदें हैं. बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हूं. पलायन और बेरोजगारी की समस्या पर काबू नहीं पाने से बिहार जल्द बूढों का राज्य बन कर रह जायेगा. बिहार की धरती हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है.”
हिंद सेना की गिनाई प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ महिलाओं का जीवन भी बहुत कठिन है. शिवदीप लांडे ने कहा, “कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नही पहुचीं हैं. करोड़ों रुपये की योजनाओं के बावजूद साफ पानी और बिजली की सुविधा हर जगह नहीं है. शिक्षा की स्थिति बदतर होने साथ स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं. हिन्द सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी. बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है.”
अगले कार्यक्रम के रूप में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. फेसबुक पेज पर पार्टी का सदस्य बनने के लिए फॉर्म जारी करते हुए शिवदीप लांडे ने संस्थापक सदस्य बनने का विकल्प दिया. उन्होंने बताया कि दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू होना है.
(रंजीत कुमार सम्राट की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- ‘जिम्मेदारियां निभाना मैंने आपसे सीखा है’, मदर्स डे पर राबड़ी देवी की बेटी ने किया भावुक पोस्ट
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी