
जहानाबाद में ट्रक और बाराती बस की भीषण टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल PMCH रेफर
Jehanabad Road Accident: बिहार के जहानाबाद में शनिवार (10 मई, 2025) तड़के दर्दनाक हादसा हुआ है. बस और की ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल बताए गए हैं. घटना पटना-गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि बाराती बस जहानाबाद आ रही थी. इस दौरान लोदीपुर गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया. आनन फानन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायलों को पहुंचाने के लिए मौके पर एंबुलेंस बुलाया. एंबुलेंस की मदद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक और बस की भीषण टक्कर के बाद घटनास्थल पर तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान प्रिंस, अयोध्या राम और चिंतामणि के रूप में हुई है.
बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतना भीषण था कि इलाका दहल उठा. आवाज सुनकर मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. यात्रियों ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. बाराती बस लाल भदसारा कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में गई हुई थी. शादी के बाद वापस लौटते समय दर्दनाक हादसा हो गया.
तीन लोगों की मौत, कई घायल
हादसे में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. घायलों को आनन फानन जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया. स्थिति को देखते हुए कई घायलों को पीएमसीएच डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. ट्रक चालक की हालत भी गंभीर बताई गई है. चालक को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर अन्य घायलों का इलाज करने में जुटे हैं. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को पुलिस ने दे दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बाल विवाह में दूसरे पायदान पर बिहार, जानिए कितनी उम्र में लड़कियां बन जाती हैं मां?
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना