
India Pak News: ‘बाड़मेर में रेड अलर्ट है, सभी अपने घर जाएं’, DM टीना डाबी की लोगों से बड़ी अपील
Barmer Red Alert News: भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए बाड़मेर की डीएम टीना डाबी ने शनिवार (10 मई) को बाड़मेर शहर में हाई रेड अलर्ट घोषित किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पहलगाम आतंकवादी हमले और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के 10 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
बाड़मेर की डीएम टीना डाबी ने शनिवार को कहा, “सभी अपने घर जाएं. जिले में रेड अलर्ट है. बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं.” उन्होंने गांव में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो शहर की यात्रा ना करें. अपने गांव में घरों में सुरक्षित रहें.
आईएएस टीना डाबी का यह बयान पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार की रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक के 26 स्थानों पर ड्रोन हमले की कोशिश के बाद आया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के इन असफल प्रयासों को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हवाई अड्डों और वायु सेना के ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक सेना ने विफल कर दिया.
बाड़मेर सहित 5 एयरपोर्ट 14 मई तक बंद
इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले को देखते हुए राजस्थान के 5 एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया था. इनमें जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर एयरपोर्ट शामिल हैं. पांचों एयरपोर्ट 14 मई तक बंद रहेंगे. इनमें से कुछ एयरपोर्ट को 10 मई तक बंद रखने के आदेश थे, लेकिन सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तारीख बढ़ा दी गई है.
राजस्थान निर्वाचन आयोग ने भी भारत पाक के बीच तनाव को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में पहले से प्रस्तावित पंचायत चुनाव भी स्थगित करने की घोषणा की है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना