July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

27/07/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

‘आरोपी खुद की तुलना भगत सिंह से नहीं कर सकते’, संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोला हाई कोर्ट

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
‘आरोपी-खुद-की-तुलना-भगत-सिंह-से-नहीं-कर-सकते’,-संसद-सुरक्षा-चूक-मामले-पर-बोला-हाई-कोर्ट

‘आरोपी खुद की तुलना भगत सिंह से नहीं कर सकते’, संसद सुरक्षा चूक मामले पर बोला हाई कोर्ट

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Delhi High Court on Parliament Attack: संसद भवन को भारत का गौरव बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि 2023 में इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने के लिए गिरफ्तार किए गए लोग खुद की तुलना भगत सिंह जैसे शहीदों से नहीं कर सकते. जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की पीठ ने दिल्ली पुलिस से यह बताने को कहा कि आरोपियों पर कठोर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दंडनीय अपराध के लिए मामला क्यों दर्ज किया गया.

दो लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई 

पीठ ने कहा, ‘‘संसद भवन में किसी भी तरह की शरारत या ऐसा कुछ नहीं किया जा सकता. ये (संसद) निश्चित रूप से देश का गौरव है. इस बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यूएपीए के तहत अपराध बनता है, जिसमें जमानत के लिए सख्त प्रावधान हैं? ऐसे और अधिनियम भी हो सकते हैं जिनके तहत आप आगे बढ़ सकते हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है. मुद्दा यह है कि क्या यूएपीए के तहत अपराध का मामला बनता है.’’ अदालत इस मामले में गिरफ्तार नीलम आजाद और महेश कुमावत की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

धुआं फैलाने वाला उपकरण ले जाना UAPA के अंतर्गत आता है?

हाई कोर्ट ने पुलिस से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या संसद के अंदर और बाहर धुआं फैलाने वाला उपकरण ले जाना या उनका उपयोग करना यूएपीए के अंतर्गत आता है और क्या यह आतंकवादी गतिविधियों की परिभाषा के अंतर्गत आता है. पीठ ने कहा, ‘‘औरथा उनकी स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए और आप (पुलिस) मुकदमा जारी रख सकते हैं और उन्हें जमानत पर छोड़ा जा सकता है. वे केवल जमानत के लिए आवेदन कर रहे हैं.’’

हाई कोर्ट ने कहा, ‘‘हम एक मिनट के लिए भी यह नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने कोई विरोध प्रदर्शन किया है और यह विरोध का तरीका है. नहीं, यह विरोध का तरीका नहीं है और आप वास्तव में उस जगह को बाधित कर रहे हैं जहां गंभीर काम होता है, जहां देश के लिए कानून बनाए जाते हैं.’’ इसने कहा, ‘‘यह कोई मजाक नहीं है. यह ऐसी जगह भी नहीं है जहां आप खुद की तुलना भगत सिंह जैसे शहीदों से कर सकें. आप (आरोपी) खुद की तुलना उनके साथ नहीं कर सकते. फिर भी सवाल यूएपीए का है.’’

अतिरिक्त सॉलिसिटर ने कोर्ट में क्या दलील दी?

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने 13 दिसंबर की घटना का हवाला दिया, जो 2001 में संसद पर हुए हमले की भी तारीख थी, और दलील दी कि यह एक पूर्व नियोजित कृत्य था और अधिकारी इसे ‘‘बहुत गंभीरता’’ से ले रहे हैं.

साल 2001 के संसद आतंकी हमले की बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक के तहत आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी कथित तौर पर शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. उन्होंने कैन से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए. इसके बाद कुछ सांसदों ने उन्हें काबू कर लिया. लगभग उसी समय, दो और आरोपियों – अमोल शिंदे और आजाद ने संसद परिसर के बाहर कथित तौर पर ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाते हुए कैन से रंगीन धुआं छोड़ा था.

यह भी पढ़ें –

‘भारत की क्षमता पर सवाल उठाने वालों के मुंह पर तमाचा’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले बृजभूषण शरण सिंह