August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM

02/08/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

UP Weather Today: यूपी में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट, आगरा से गोरखपुर तक तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
up-weather-today:-यूपी-में-आज-भी-झमाझम-बारिश-का-अलर्ट,-आगरा-से-गोरखपुर-तक-तेज-आंधी-तूफान-की-चेतावनी

UP Weather Today: यूपी में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट, आगरा से गोरखपुर तक तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल चुका है. शुक्रवार को तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 6 मई तक गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी, इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की भी संभावना जताई है. 

शुक्रवार को भी नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के तराई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसकी वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तार टूटने की वजह से बत्ती गुल गई है. सहारनपुर, लखीमपुर खीरी से हरदोई और वाराणसी मं बारिश हुई. बिजली गिरने की वजह से कई जगहों से हादसों की खबर भी सामने आई है. पेड़ गिरने की वजह से यातायात प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गईं जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. जिसके बाद कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. रविवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 6 मई तक तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि 7-8 मई को भी कई जगहों पर बारिश हो सकती हैं. 

65 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट
बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी. यूपी में आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में कई जगहों पर मेघ गर्जन और धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

इसके साथ ही बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और वाराणसी में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान है. 

तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटों में उरई, झांसी, बांदा, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज में सर्वाधिक तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. जबकि मेरठ, आगरा, अलीगढ़, चुर्क और बलिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.