
इंदौर: पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कांग्रेस पार्षद समेत 2
Indore Pakistan Zindabad Slogan Case: इंदौर में एक विवादास्पद मामला सामने आया है. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में यहां एक प्रदर्शन हुआ था. यह प्रदर्शन 25 अप्रैल को बड़वाली चौकी इलाके में हुआ था. अब इस प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ लोग “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी शामिल हैं.
सदर बाजार थाने के प्रभारी यशवंत बड़ोले ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया और उसके आधार पर BNS की धारा 196(1)(बी) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह धारा ऐसे कृत्य को लेकर लगाई जाती है जो दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाकर सार्वजनिक शांति भंग कर सकते हैं.
न्यायिक हिरासत में अनवर कादरी और राजिक बाबा- थाना प्रभारी
बड़ोले ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि अनवर कादरी और राजिक बाबा इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसके अलावा, प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए FIR में BNS की धारा 223 (सरकारी आदेश की अवहेलना) भी जोड़ी गई है.
नहीं लगा था पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा- अनवर कादरी
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच विशेषज्ञों से कराई जा रही है ताकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके. वहीं, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने वीडियो को फर्जी बताते हुए नारेबाजी से स्पष्ट इनकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और उसमें किसी ने भी “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा नहीं लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस प्रदर्शन में BJP के तीन-चार नेता भी शामिल हुए थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद BJP के स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि देश विरोधी नारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांच अभी जारी है और जांच के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विवादास्पद वीडियो और उससे जुड़ी परिस्थितियों ने शहर में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है.
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना