August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM

04/08/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पर की मुलाकात, रघुवर दास ने सरकार को घेरा

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
अर्जुन-मुंडा-ने-विनय-सिंह-के-परिजनों-से-उनके-आवास-पर-की-मुलाकात,-रघुवर-दास-ने-सरकार-को-घेरा

अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पर की मुलाकात, रघुवर दास ने सरकार को घेरा

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Jharkhand News: जमशेदपुर में पिछले दिनों क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह के हत्या मामले में जहां एक तरफ अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और क्षत्रिय समाज मे उबाल है, वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसपर अपनी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है.

इस मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पुरे राज्य मे अपराध चरम सीमा पर है, लगातार जमशेदपुर, रांची, धनबाद जैसे शहरों मे आपराधिक घटनायें बढ़ रही है, मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर है अच्छी बात है और निवेशकों को लाना चाहिए, लेकिन गृह विभाग भी मुख्यमंत्री का है और अपराध पर लगाम लगाना उनके ही हाथों पर है. उन्होंने आगे कहा कि  निवेशक वहीं आते हैं जहां अपराध मुक्त स्वच्छ वातावरण हो, और राज्य मे बढ़ते अपराध से नहीं लगता है की निवेशक यहां पहुंचेंगे.

‘प्रसाशन को सजक और सतर्क होने की जरुरत है’
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विनय सिंह के परिजनों से उनके आवास पहुंचकर मुलाक़ात की, उन्होंने कहा की विनय सिंह एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थे और उनकी इस तरह से हत्या होना सामाजिक लोगों के बिच भय की स्तिथि उत्पन्न करती है, राज्य भर मे अपराध चरम सीमा पर है और आम नागरिक डर के साये में है, ऐसे मे प्रसाशन को सजक और सतर्क होने की जरुरत है और आपराधिक घटनाओं पर त्वरित करवाई की जरुरत है, उन्होने कहा कि इस तरह के घटनाओं से परिवार के लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ता है जिसपर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.

नीरज तिवारी की रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Tilakdhari Singh Death: झारखंड कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख