
BPSC Teacher Suicide: सुपौल के कोसी बराज से नदी में कूदी BPSC शिक्षिका, 5 घंटे बाद भी सुराग नहीं
Supaul News: सुपौल जिले के बीरपुर अनुमंडल अंतर्गत कोसी बराज में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई. बीपीएससी से चयनित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूजा कुमारी ने कोसी नदी में छलांग लगा दी. घटना के पांच घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पूजा जहानाबाद जिले के कूकरी बिगहा वार्ड नंबर-01 की रहने वाली थीं और वर्तमान में बसंतपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं.
कोसी बराज के फाटक संख्या छह से कूदी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 25 वर्षीय पूजा मोबाइल पर बात करते हुए कोसी बराज के फाटक संख्या छह से कूद गईं. छलांग लगाने से पहले उन्होंने अपनी स्कूटी की चाबी, चप्पल, कंगन, बिछिया, दुपट्टा और मास्क घाट किनारे छोड़ दिए थे. घटना की जानकारी मिलते ही नेपाल से एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर तलाश शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह पूजा ने रोज की तरह अपने बच्चों और खुद के लिए नाश्ता तैयार किया और फिर विद्यालय के लिए निकलीं. वे भीमनगर तक स्कूटी से गईं और वहां से सिटी रिक्शा लेकर कोसी बराज पहुंचीं. विद्यालय में उनका पर्स और हेलमेट अब भी मौजूद है, जिससे संकेत मिलता है कि स्कूल पहुंचने के बाद वे वापस बाहर आई होंगी. परिसर में निर्माण कार्य चलने के कारण उनके बाहर निकलने की किसी को भनक नहीं लगी.
एनडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी
घटना की सूचना उनके पति संदीप कुमार यादव को दोपहर 12:30 बजे मिली. पूजा की शादी 2018 में संदीप से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं. एक बेटी साढ़े तीन वर्ष की और बेटा ढ़ाई वर्ष का है. पूरा परिवार वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 में एक किराए के मकान में रहता है. संदीप खुद भी बीपीएससी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं. इस घटना से स्थानीय शिक्षा जगत में शोक की लहर है. वहीं एनडीआरएफ की टीम तलाशी अभियान देर रात तक जारी रहा.
ये भी पढ़ें: ‘दावत पर बुलाकर बीजेपी नेता ने मरवा दी गोली’, मुंगेर में युवक की मौत के बाद परिजनों का आरोप
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना