August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM

01/08/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

Bihar News: आरा के अस्पताल में JDU नेता की दबंगई, डॉक्टर के चैंबर में गार्ड से मारपीट, राइफल छीनने का प्रयास

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
bihar-news:-आरा-के-अस्पताल-में-jdu-नेता-की-दबंगई,-डॉक्टर-के-चैंबर-में-गार्ड-से-मारपीट,-राइफल-छीनने-का-प्रयास

Bihar News: आरा के अस्पताल में JDU नेता की दबंगई, डॉक्टर के चैंबर में गार्ड से मारपीट, राइफल छीनने का प्रयास

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Arrah News: बिहार में एक बार फिर शनिवार को एक नेता की दबंगई का चेहरा सामने आया है. मामला आरा जिले का है, जहां जेडीयू के कद्दावर नेता प्रिंस सिंह उर्फ प्रिंस बजरंगी का एक सीसाटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंस बजरंगी आरा सदर अस्पताल में न केवल एक गार्ड के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने गार्ड को पिस्टल भी दिखाया.

नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

प्रिंस बजरंगी की दबंगई का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर जेडीयू नेता गार्ड की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में प्रिंस बजरंगी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी हैं. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि प्रिंस बजरंगी अपने किसी दोस्त का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे.

इसी दौरान किसी बात को लेकर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड रामस्वरूप से उसकी कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि प्रिंस बजरंगी ने गार्ड की पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान उसने पिस्टल भी निकाल ली और गार्ड को डराने की कोशिश की. घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोग सहम गए.

नेता का सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया. विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि जेडीयू नेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

भोजपुर पुलिस अधीक्षक का क्या है कहना?

वहीं इस मामले को लेकर भोजपुर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर जेडीयू नेता के ऊपर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित गार्ड रामस्वरूप ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘संविधान की शपथ ली, फिर सुप्रीम कोर्ट का अनादर क्यों?’ बोले RJD नेता- अपमान करने वालों की सदस्यता खत्म हो