August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM

01/08/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद भूस्खलन से भारी तबाही हुई है. कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई जगह पर रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. भारी बारिश के बाद इलाके में बाढ़ की स्थिति बन गई है. इसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. 

जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी रामबन में घटनास्थल पर पहुंचे, जहां जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद भूस्खलन से कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के अनुसार भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई है.

धर्मकुंड से करीब 100 लोगों को बचाया गया- पुलिस

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रामबन में भूस्खलन की घटना को लेकर एसएसपी रामबन कुलबीर सिंह ने कहा, “सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है. रामबन में कई घर और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया है. धर्मकुंड से करीब 100 लोगों को बचाया गया है. बघाना गांव में मकान गिरने से तीन लोगों की जान चली गई है. नेशनल हाईवे पर भी बचाव अभियान जारी है.”

धर्म कुंड गांव में 40 मकान क्षतिग्रस्त

अधिकारियों ने बताया कि धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि एक जलाशय के उफान पर होने के कारण कई गाड़ियां बह गई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा ताकि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा सके.

होटल की दो मंजिलें मलबे में दबी
 
स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने कहा, “मैं जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. बारिश होने के कारण मैंने रामबन में एक होटल बुक किया था. सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ. जब मैं बाहर आया तो देखा कि होटल की दो मंजिलें मलबे में दबी हुई थीं. ऊपर की मंजिल पर करीब 15 लोग थे. हमने सभी को बचा लिया. भूस्खलन के कारण मेरी नई कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मलबे में करीब 8-10 कारें फंसी हुई हैं.”