July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

27/07/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एक और झटका, JDU के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
चुनाव-से-पहले-नीतीश-कुमार-को-एक-और-झटका,-jdu-के-पूर्व-विधायक-ने-दिया-इस्तीफा

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को एक और झटका, JDU के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है. किशनगंज के जेडीयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जेडयू से नाता तोड़ लिया है. शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया.

मुजाहिद आलम दो बार जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वहीं बीते लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस्तीफे की घोषणा के बाद आलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 15 वर्षों से जेडीयू में कार्यकर्ता के रूप में काम किया और पार्टी को मजबूत बनाने के साथ दो बार कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के आवाम ने विधानभा भेजने का काम किया.

उन्होंने कहा कि हम सभी नीतीश कुमार को सेक्यूलर और विकास पुरुष के साथ मुसलमानों के हितैषी समझते थे, लेकिन उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का समर्थन कर हम सभी को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैने शुरू से वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था और आगे भी जारी रखेंगे.

पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी किसी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है. फिलहाल इस कानून का विरोध करना है और अपने समर्थकों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने कानून के खिलाफ याचिका दायर की है और उन्हें सर्वोच्च्य न्यायालय से न्याय की उम्मीद है.

मुजाहिद आलम ने भाजपा पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में झूठ बोला,  गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस वक्फ संशोधन कानून में कोई गैर मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं होंगे, लेकिन जब बिल पास हुआ तो दो गैर मुस्लिम सदस्य का प्रवाधान बिल में पाया गया. सदन में झूठ बोल कर लोगों को गुमराह किया गया.

इस दौरान वो भावुक भी हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. वहीॆ मौके पर मौजूद मुजाहिद आलम के समर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून को वापस लेने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें: ‘मानवता को कलंकित कर रही बंगाल सरकार’, बिहार के मंत्री ने कहा- केंद्र लगाए राष्ट्रपति शासन