July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

29/07/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

महाकुंभ: टेंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
महाकुंभ:-टेंट-सिटी-बसाने-वाले-लल्लूजी-के-गोदाम-में-लगी-भीषण-आग,-करोड़ों-का-सामान-जलकर-खाक

महाकुंभ: टेंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार सुबह महाकुंभ क्षेत्र के परेड मैदान पर भीषण आग लग गई. परेड मैदान में स्थित लल्लू जी टेंट कंपनी के गोदाम में आग की लपटे इतनी भीषण थी की देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा. अगल-बगल के लोगों में आग को देखकर हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद रही. इसके साथ ही सेना की भी मदद लेकर आग पर पाया गया काबू पाया गया. 

लल्लू जी टेंट कंपनी में आज सुबह 6 बजे आग की लपटें उठते देख लोगों में हड़कंप मच गया. अगल-बगल के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौजूद थी, जो लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही थी. सेना की मदद से भी आग बुझाने का प्रयास जारी रहा. आग की लपटें इतनी तेज थी की फायर ब्रिगेडकर्मी अपने मुंह पर कपड़े बांधकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और सेना की टीम ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, हालांकि करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. जिसमें रजाई-गद्दे, बांस-बल्लियां, एक कार और दो स्कूटी भी शामिल है. सबसे बड़ी राहत की बात है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

104 सालों पुरानी लल्लू जी टेंट कंपनी
प्रयागराज में लगने वाला हर साल माघ मेला, 6 वर्षों में लगने वाले अर्ध कुंभ और 12 वर्षों में लगने वाले महाकुंभ में तंबुओं का शहर 104 सालों से लल्लू जी टेंट कंपनी प्रयागराज के संगम नगरी क्षेत्र मे बसाती हुई चली आ रही है. लल्लू जी एंड टेंट कंपनी हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में लगने वाले मेले में भी टेंट लगाने का काम करती है. महाकुंभ या कुंभ मेले में कपड़े टेंट से लेकर बांस बल्ली, थाने चौकी बनाने का काम लल्लू जी टेंट कंपनी का होता है,

लल्लू जी एंड टेंट कंपनी को अखाड़े का टेंट लगाने के साथ-साथ वीआईपी टेंट सिटी और बड़े इवेंट में सारी व्यवस्था देने की जिम्मेदारी भी मिली थी. इस साल महाकुंभ में तीन लाख से ज्यादा बांस बल्लियां लगाई गई थी और इन सभी की जिम्मेदारी लल्लू जी एंड टेंट कंपनी को ही सौंपी गई थी.

(प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- Mahoba News: महोबा में खड़ी बस में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू