
वक्फ कानून को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद का बड़ा दावा, ‘गरीब और पिछड़े मुसलमानों के लिए…’
Danish Azad Ansari On Waqf Law: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को वक्फ कानून में संशोधन को लेकर प्रदेशभर में जन जागरण अभियान शुरू किया. इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समाज के बीच फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना और केंद्र सरकार द्वारा किए गए वक्फ कानून में बदलाव को सही तरीके से समझाना है. अब इस वक्फ कानून पर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान सामने आया है.
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शनिवार को वक्फ कानून में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किए गए वक्फ सुधार जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह कानून गरीब, पिछड़े, वंचित और पसमांदा मुसलमानों के हक में है और इसका मकसद उन्हें सशक्त बनाना है.
वक्फ कानून को लेकर हम मुस्लिमों के बीच जाएंगे- मंत्री दानिश
एबीपी न्यूज से बातचीत में मंत्री दानिश ने कहा, “हम मुस्लिम समाज के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे कि किस तरह से यह कानून उनके जीवन में बदलाव लाने वाला है. पहले वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा, धांधली और गड़बड़ी होती थी, लेकिन अब पारदर्शिता आएगी और सही लोगों को फायदा मिलेगा.”
उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां हमेशा से मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही हैं. दानिश ने कहा, “सपा और कांग्रेस को मुसलमानों के भले से कोई मतलब नहीं है, इसलिए वे इस कानून का विरोध कर रही हैं. लेकिन हमारा यह जन जागरण अभियान उनके झूठे दावों को बेनकाब करेगा.”
वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल किया जाएगा- मंत्री दानिश
दानिश आजाद ने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के सही इस्तेमाल की दिशा में बड़ा कदम है. पहले कई जगहों पर शिकायतें मिलती थीं कि वक्फ की जमीनों का गलत उपयोग हो रहा है और गरीब मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था. अब नया कानून इन समस्याओं को खत्म करेगा और शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में वक्फ की संपत्तियों का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में वक्फ अधिनियम में कुछ संशोधन किए हैं, जिनका उद्देश्य वक्फ बोर्डों की जवाबदेही बढ़ाना और भ्रष्टाचार को रोकना है. भाजपा ने इसे मुस्लिम समाज के हित में बताते हुए इसके समर्थन में अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत भाजपा के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता गांव-गांव और मुस्लिम बहुल इलाकों में जाकर लोगों को इस कानून की सच्चाई बताएंगे. मंत्री दानिश ने भरोसा जताया कि मुस्लिम समाज इस सच्चाई को समझेगा और विपक्ष की झूठी बातों में नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
More Stories
भारत-पाकिस्तान सीजफायर उल्लंघन के बीच सपा नेता ने PAK को दी हिदायत, जानें क्या कहा
गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लिए खुशखबरी, समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, जानें तारीख
बेरोजगारी और पलायन को शिवदीप लांडे ने बनाया मुद्दा, बताया कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद सेना