July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM

27/07/2025

CITY BREAKING

Online Breaking News

WATCH: खंडवा में बीजेपी नेता के बेटे की सगाई में स्टेज पर चल रहा था डांस, अचानक चल गई गोली

विज्ञापन बॉक्स 

[wonderplugin_carousel id="2"]
watch:-खंडवा-में-बीजेपी-नेता-के-बेटे-की-सगाई-में-स्टेज-पर-चल-रहा-था-डांस,-अचानक-चल-गई-गोली

WATCH: खंडवा में बीजेपी नेता के बेटे की सगाई में स्टेज पर चल रहा था डांस, अचानक चल गई गोली

[simple-author-box][responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Firing In Khandwa: एमपी के खंडवा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बेटे के सगाई समारोह में नाच गाने के बीच गोली चल गई. यह गोली बारात में आए एक व्यक्ति की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्टल से चली इसमें पिस्टल रखने वाला और साथ में डांस करने वाला एक युवक घायल हो गया.

घायल युवक की ओर से बयान दर्ज करवाने में सहयोग नहीं करने के चलते पुलिस को खुद ही संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज  करना पड़ा. पुलिस ने दो दिन बाद शुक्रवार को गिरीश उर्फ टिंकू  ठक्कर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला दर्ज किया है.

सगाई समारोह में बाहर से बुलाई गई डांसर स्टेज पर फिल्मी गीतों के बीच डांस कर रही थी.नाच गाने की मस्ती के बीच इंदौर निवासी गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चल गई, इसमें टिंकू स्वयं और साथ में डांस करने वाला स्थानीय निवासी फिरोज खान घायल हो गए. घायल फिरोज को पहले सरकारी अस्पताल फिर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसके पैर से गोली निकाली गई. फिरोज कहना है कि नाच गाने की मस्ती में लापरवाही हो गई थी जिसके कारण गोली चल गई.

पुलिस के अनुसार इंदौर का रहने वाला गिरीश एक व्यवसाई है जिसकी दोस्ती भाजपा नेता से है. इसी के चलते वह इस शादी समारोह में शामिल होने आया था. पुलिस ने बताया कि शादी समारोह में नाच गाने के दौरान गोली चलने की सूचना आई थी.  इधर इस मामले खंडवा डीएसपी अनिल चौहान का कहना है कि 14 तारीख को हुए विवाह समारोह के दौरान इंदौर के टिंकू की लाइसेंसी बंदूक से एक गोली चली थी, जो की शादी में आए एक मेहमान फिरोज भाई को लगी. वे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती रहे और वहां उनके पैर से गोली निकाली गई. इस मामले में गिरीश के खिलाफ थाना जावर में मामला दर्ज किया गया है. और अभी जांच जारी है. 

इस मामले में गन के साथ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है. गोली किसी ने जानबूझकर नहीं चलाई है. वहीं देरी से प्रकरण दर्ज करने को लेकर उन्होंने बताया कि जो घायल हुए थे, वे किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे.

इसे भी पढ़ें: छात्रों को ट्रेनिंग-इंटर्नशिप के साथ मिलेगा फील्ड वर्क, पतंजलि ने MP की इस यूनिवर्सिटी से मिलाया हाथ